कैमरन के बॉल टेंपरिंग से क्रिकेट जगत हुआ शर्मशार
न्यूज डेस्क
ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर कैमरन बेनक्रॉफ्ट रंगे हाथ बॉल टेंपरिंग करते हुए पकड़े गए। कैमरन के इस कार्य ने सिर्फ क्रिकेट जैसे उच्चस्तर के खेल को ही नहीं पुरे ऑस्ट्रेलिआ को शर्मसार कर दिया। यह घटना केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन हुआ।
खुद कप्तान स्टीवन स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बात कबूली। उन्होंने बताया कि, पूरे ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट यह बात जानती थी और उन्होंने इसे करने की बकायदा पूर्व तैयारी की थी। बेनक्रॉफ्ट को मैच के दौरान अपने ट्राउजर से पीले रंग की चीज निकालते देखा गया।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद स्टीवन स्मिथ ने कहा, ‘बॉल टेंपरिंग की योजना लंच ब्रेक के दौरान बनाई गई थी। इससे टीम को फायदा हो सकता था और हारा हुआ टेस्ट जीता जा सकता था। बेनक्रॉफ्ट को ये जिम्मेदारी दी गई और उसने ऐसा किया भी।’ प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी गलती कबूलने के बाद स्टीवन स्मिथ ने ये भी कह दिया कि वो कप्तानी पद से इस्तीफा नहीं देंगे।