जेब और वातावरण दोनों का ध्यान रखेगी यह इलैक्ट्रिक मोटरसाइकिल
बिजनेस डेस्क
बढ़ती महंगाई लोगों को काफी समझदार बना दिया है। साथ ही प्रदुषण बिषय है। इसी कारन कुछ भी खरीदने से पहले अब लोग उसके आनेवाले कल के बारे में सोचते हैं। जैसे की पैट्रोल से चलनेवाले गाडिओं को खरीदना काम कर दिया है। उनकी नज़र अब इलैक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ है। चूँकि इन्हें चलाना काफी सस्ता पड़ता है व इनसे किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं होता।
लेकिन इनके दाम पैट्रोल से चलने वाले वाहनों से कहीं ज्यादा होते हैं। जिस कारन लोगों को इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदना मुश्किल होता है। लेकिन अब यह समस्या भी ख़त्म हो गयी। इलैक्ट्रिक मोटरसाइकिल तैयार किया गया है जो कीमत व परफॉर्मैंस के मामले में इनसे काफी बेहतर है।
व्हाइट घोस्ट नामक इस मोटरसाइकिल को चीनी कम्पनी Sur-Ron द्वारा बनाया गया है। कम्पनी का दावा है कि यह पहला ऐसा इलैक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जिसका उपयोग आप रैली रेस में भी कर सकते हैं और यह आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा। इसे सिर्फ 3,000 डॉलर (लगभग 1 लाख 95 हजार रुपए) में उपलब्ध करने की योजना है।