बेघर ना ले सके चैन की नींद, बैंक ने लगाये नुकीले कील
न्यूज डेस्क
रात को कोई भी सड़क चलता इंसान वहां पर सो ना सके। इस लिए लगा दी है नुकीले कील। एचडीएफसी बैंक के इस फैसले से विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, एचडीएफसी बैंक ने मुंबई के फोर्ट इलाके में अपने गेट के फर्श के बाहर कील लगावा दी है। खबर के मुताबिक ये कीलें तीन इंच तक लंबी है। जिससे कोई भी घायल हो सकता है। लोगों का आरोप है कि दुकानदार यहां पर ना बैठ सके इसलिए बैंक की ओर से यह कदम उठाया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिन में कई फुटपाथ के दुकानदार यहां पर आकर बैठते थे, ताकि थोड़ी देर के लिए उन्हें धूप से राहत मिल सके।
बीएमसी की ओर से कहा गया है कि वह एचडीएफसी बैंक को नोटिस भेजेंगे, क्योंकि इस तरह की कीलें लगवाने के लिए किसी तरह की इजाजत नहीं ली गई है।
वहीं बैंक के बाहर कीलें लगने की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। बैंक ने सुरक्षा का हवाला देते हुए कहा है कि यह बैंक में कुछ काम चल रहा था, किसी तरह का नुकसान न हो इसलिए कीलें लगवाई गई थी। जल्द ही इन्हें हटवा लिया जाएगा।