जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने लिया क्रिकेट जगत को हैरान कर देने वाला यह निर्णय
स्पोर्ट्स डेस्क
जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट जगत को हैरान कर देने वाला यह निर्णय लिया। खराब प्रदर्शन के कारण उसने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को इसके पूरे कोचिंग स्टाफ सहित निलंबित कर दिया है। ईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर में ख़राब प्रदर्सन पर यह निर्णय लिया गया। बता दें कि जिम्बाब्वे वर्ल्ड कप क्वालिफाइर में यूएई के हाथों हारकर वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गया था, जिसके बाद बोर्ड के अधिकारी पूरी टीम और कोचिंग स्टाफ से नाराज थे।
खेल वेबसाइट ESPNCRINFO में इस बात की जानकारी दी है कि बोर्ड ने इन सभी को शुक्रवार दोपहर तीन बजे तक अपनी इस्तीफा मेल करने को कहा था लेकिन इनमें से किसी ने भी ऐसा नहीं किया, जिसके बाद इन सभी को निलंबित करने की घोषणा कर दी।
कोचिंग स्टाफ में मुख्य कोच हीथ स्ट्रीक, बल्लेबाजी कोच, गेंदबाजी कोच, फील्डिंग कोच, फिटनेस कोच और टीम एनालिस्ट शामिल थे। इनके असाला अंडर-19 टीम के कोच स्टीफन मागोगो और मुख्य चयनकर्ता टटेंडा टायबू पर भी गाज गिरी है और इन्हें भी इनके पद से मुक्त कर दिया गया है।
बोर्ड के इस फैसले से नाराज हीथ स्ट्रीक ने कहा, मैं इस बात को जानता हूं कि हर कोच का कार्यकाल समाप्त होता है, लेकिन ऐसे नहीं. कम से कम हमें हमारी बात रखने का मौका तो मिला होता। मैं टीम को 2020 टी20 वर्ल्ड कप में ले जाने पर काम कर रहा था।