February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

होटल के नीचे दबकर 10 की मौत, मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का एलान 

[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
मध्यप्रदेश के इंदौर में 4 मंजिला होटल टूटकर गिर जाने से उसमें दबकर 10 लोगों के मौत हो  गयी। 5 घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। हादसे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घनी बसावट वाले इलाके में सरवटे बस स्टैंड स्थित एमएस होटल भरभराकर ढह गया। इस  पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने मौके पर बचाव अभियान जारी रखा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मारे गए लोगों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए के मुआवजे का एलान किया है।

होटल ढहने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन बिल्डिंग काफी जर्जर थी जिसमें में रेस्टॉरेंट भी था और ऊपरी मंजिलों पर लॉज भी थी। 10 मृतकों में से 5 की पहचान की जा चुकी है जबकि 5 अन्य की अब भी शिनाख्त नहीं हो सकी है। अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में सत्यनारायण(60), होटल का मैनेजर हरीश सोनी (70), राजू (36), आनंद पोरवाल (निवासी नागदा) और राकेश राठौर (निवासी नंदबाग) की पहचान हो चुकी है, जबकि 3 पुरूष और 2 महिलाओं की पहचान नहीं हो सकी है।

Related Posts

Leave a Reply