5 साल की जेल, सुनते ही फफक पड़े सलमान
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
काला हिरण शिकार मामले में आज जोधपुर की सीजीएम कोर्ट ने सलमान खान को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनायी। साथ ही 10 रुपये का जुरमाना लगाया गया है। इस मामले में उनके साथ सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और एक स्थानीय शख्स को कोर्ट ने बरी कर दिया है।
अगर सलमान को जेल जाना पड़ा तो न सिर्फ सलमान को बल्कि उन डिरेक्टर, प्रोडूसरों को भी भारी नुकशान होगा जिनकी आनेवाली फिल्मों में सलमान काम कर रहे हैं या करने वाले हैं। उनका करोड़ों का नुकसान होता दिख रहा है।