राखी सावंत इनके खिलाफ लोकसभा में लड़ेगी चुनाव
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव के मैदानी जंग में इसबार राखी सावंत इनके खिलाफ उतरेंगी। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया राखी को बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ उतरना चाहती है। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्र सरकार में मंत्री रामदास अठावले ने कुछ ऐसा ही बयान एक इंटरव्यू के दौरान दिया। उन्होंने टिपण्णी करते हुए कहा, यदि बसपा सुप्रीमो मायावती लोकसभा चुनाव में लड़ेंगी तो उनके खिलाफ राखी सावंत को उतारेंगे। मायावती और आप दलितों के नेता हैं, जनाधार किसका ज्यादा है? के सवाल पर अठावले ने कहा, उत्तर प्रदेश में मायावती का जनाधार हमसे ज्यादा है लेकिन देश के अन्य राज्यों में मैं उनसे बड़ा नेता हूं क्योंकि रिपब्लिकन पार्टी हर राज्यों में काम करती है। मायावती को NDA में शामिल होने के लिए आपने न्यौता दिया था लेकिन उसे उन्होंने ठुकरा दिया के सवाल पर अठावले ने कहा, हमने मायावती को दलितों के फायदे के लिए एनडीए में आने के लिए कहा था।
बता दे राखी ने 2014 में राष्ट्रीय पार्टी की ओर से चुनाव लड़ा था।