सुशील कुमार ने पूरी की गोल्ड की हैट्रिक, प्रतिद्वंदी को सिर्फ एक मिनट में हराया
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
भारतीय रेसलर सुशील कुमार ने कॉमनवैल्थ गेम्स में अपनी गोल्ड की हैट्रिक भी पूरी कर ली । गेम्स दौरान अपने प्रतिद्वंदी को सिर्फ एक मिनट में ही चारो खाने चित कर दिया। 74 किलोग्राम फ्री स्टाइल रैसलिंग में सुशील ने दक्षिण अफ्रीका के बोथा जोहानेस को बड़ी सहजता से हरा दिया।
सुशील खेल के पहले सैकंड से ही दक्षिण अफ्रीकी पहलवान पर हावी दिख रहे थे। उन्होंने अपने पहले ही अटैंप्ड में बोथा को पकड़ जमीन पर ला दिया। इससे सुशील को चार प्वाइंट मिले। इसके बाद फिर ताबड़तोड़ हमले जारी रखते हुए सुशील ने दो और प्वाइंट बटोर लिए। इसके बाद बोथा के पास संभलने का मौका ही नहीं बचा। सुशील ने एक और दांव मारकर अपनी लीड 10-0 की तो रैफरी के पास भी सुशील को विजेता करार देने की सिवाए कोई चारा नहीं बचा।
इससे पहले सुशील ने 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक, 2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता है।