November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

CWG : खाने को मोहताज बजरंग ने भारत को  दिखाया सोने की चमक 

[kodex_post_like_buttons]
स्पोर्ट्स डेस्क 
कभी खाने को मोहताज पहलवान बजरंग पूनिया ने भारत को सोने की चमक दिखाया। कॉमनवेल्थ में भारत का 17वां गोल्ड मेडल बजरंग के नाम रहा। . पुरुषों के 65 किलोग्राम भार वर्ग में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए यह स्वर्णिम जीत दर्ज की। मालूम हो,बजरंग इससे पहले उन्होंने 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ खेलों में सिल्वर मेडल जीता था।

बजरंग ने पुरुषों की 65 किलोग्राम वर्ग स्पर्धा के फाइनल में वेल्स के केन चैरिग को एकतरफा मुकाबले में 10-0 से शिकस्त दी।

लेकिन आपको  बजरंग का ज़िन्दगी और खेल दोनों का सफर जानकर बड़ा अचरज  होगा। उनके पिता बलवान पूनिया अपने समय के नामी पहलवान रहे। लेकिन गरीबी ने उनके करियर को आगे नहीं बढ़ने दिया। बजरंग ने भी जीवन गरीबी में शुरू की।  बजरंग के पिता के पास भी अपने बेटे को घी खिलाने के पैसे नहीं होते थे। इसके लिए वो बस का किराया बचाकर साइकिल से चलने लगे.  जो पैसे बचते, उसे वो अपने बेटे के खाने पर खर्च करते थे।

24 साल के बजरंग पूनिया ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में कुश्ती के गुर सीखे और अब वो देश का परचम लहरा रहे हैं। .

Related Posts

Leave a Reply