राम मंदिर निर्माण की मांग पर यहां तोगड़िया बैठे आमरण उपवास पर
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
विहिप के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समेत अपनी मांगों को लेकर आज अहमदाबाद में अनिश्चितकालीन उपवास शुरू किया। प्रदेश विहिप मुख्यालय के बाहर करीब दोपहर 12 बजे कुछ हिंदू संतों और समर्थकों के साथ उपवास शुरू किया। उन्होंने संगठन के अहम चुनाव में अपने प्रत्याशी राघव रेड्डी के हार जाने के बाद पिछले सप्ताह विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर खुला हमला बोला। तोगड़िया ने मोदी पर करोड़ों हिन्दुओं से वादा-खिलाफी और पहले की सरकार में विरोध वाले मुद्दों पर यू-टर्न लेने (रूख बदलने) का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि उनका श्री मोदी से कोई व्यक्तिगत झगड़ा नहीं है। हमारा न तो मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री पद के लिए झगड़ा है न ही कोई संपत्ति विवाद है। आज जो बात मै कह रहा हूं वही बात मोदी चार साल पहले करते थे। पर सरकार बनने के बाद उन्होंने वादा पूरा नहीं किया है।