ट्रम्प को नोबेल दिलवाने की पैरवी करते दिखे कोरियाई राष्ट्रपति
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन दिनों डोनाल्ड ट्रम्प को नोबेल दिलवाने की पैरवी कर रहे हैं ।कोरिया समिट के बाद साउथ कोरियाई राष्ट्रपति मून जे इन ने सीनियर सेक्रेटीज के साथ मीटिंग के दौरान ब्लू हाउस ऑफिस में कहा, ‘ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शांति के लिए नोबेल पुरस्कार के हकदार है। ‘ मून ने 27 अप्रैल को नॉर्थ कोरियाई लीडर किम जोंग से ऐतिहासिक मुलाकात की थी, जिसमें दोनों ही देशों ने कोरिया प्रायद्वीप में शांति स्थापित करने का संकल्प लिया था। वहीं, किम जोंग उन ने अपने परमाणु प्रोग्राम बंद करने के आश्वासन दिया था।
नॉर्थ कोरिया के साथ सफल वार्ता के बाद पूर्व साउथ कोरियाई राष्ट्रपति किम डाइ-जुंग की पत्नी ली ही-हो ने मून को बधाई के लिए फोन किया, तब मून ने कहा कि इस कोशिश के लिए ट्रंप नोबेल के हकदार है। मून ने कहा कि ट्रंप को यह अवॉर्ड मिलना चाहिए
गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति और लोगों के बीच सहयोग को मजबूत करने के असाधारण प्रयास के लिए 2009 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी शांति के लिए नोबेल मिल चुका है।