July 6, 2024     Select Language
दैनिक

28000 डॉलर में नीलामी में बिका न्यूड  डोनाल्ड ट्रम्प     

[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क 
न्यूड डोनाल्ड ट्रम्प पुरे 28000 डॉलर में बिके। वह भी नीलामी में। हैरान मत होईये हम बात कर रहे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति की उस  न्यूड स्टेचू की जिसे 2016 अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान एक आर्टिस्ट बनाए थे। इन स्टेच्यू को न्यूयॉर्क पार्क समेत कई जगहों पर भी लगाया था, जिसके बाद लोगों ने इस स्टेच्यू के साथ खूब सेल्फी और फोटोग्राफी की थी।

हालाँकि बाद में चार में से ट्रंप की तीन न्यूड स्टेच्यू को तोड़ दिया गए है, लेकिन एक जो आखिरी बचा है जिसकी नीलामी 28000 डॉलर में हुई है। ट्रंप की इस आखिरी न्यूड स्टेच्यू को लॉस एंजेलिस के 4600 ब्लॉक में स्थित हॉलीवुड बुलेवार्ड में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।

जूलियंस ऑक्शंस ने बुधवार को घोषणा की कि उसने लॉस एंजिलिस में एक नीलामी में यह कलाकृति बेची। प्रतिमा में ट्रंप का पेट निकला हुआ दिख रहा है। यह प्रतिमा ट्रंप की निर्वस्त्र प्रतिमाओं की एक श्रृंखला का हिस्सा है। अगस्त , 2016 में जब ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे तब ये प्रतिमाएं लॉस एंजिलिस , सैन फ्रांसिस्को , न्यूयार्क , सियेटल और क्लीवलैंड में सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शनी के लिए रखी गयी थीं।

ट्रंप की न्यूड स्टूच्यू बनाने वाले कलाकार जींजर ने 2016 में वाशिंगटन पोस्ट को बताया कि ये स्टेच्यू मिट्टी और सिलिकॉन से बने हैं, और प्रत्येक का वजन 80 पाउंड है।

Related Posts

Leave a Reply