कावेरी जल बंटबारे ने सुप्रीम कोर्ट में आतंक, किसान को लेकर पुलिस में हड़कंप
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
कावेरी नदी के पानी के बंटबारे को लेकर आज दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के परिसर बवाल मच गया। गुरुवार को तमिलनाडु के किसानों का एक समूह कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड के गठन की मांग कर रहा था की तभी इस संगठन का एक किसान पेड़ पर चढ़ गया। जिससे वहां मौजूद पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस में बड़ी मशक्कत के बाद किसान को पेड़ से नीचे उतारा। तमिलनाडु के किसान लगातार नदी के जल बंटबारे को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच आज जल बंटबारे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।
सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार से तमिलनाडु को 4 tmc पानी देने को कहा, साथ ही केंद्र सरकार को इस मामले में एक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर कर्नाटक ने आदेश का पालन नहीं किया तो परिणाम भुगतना पड़ेगा। मामले की अगली सुनवाई 8 मई को होगी।
सुप्रीम कोर्ट में अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा- ‘कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड के मसौदे को केंद्रीय कैबिनेट के सामने रखना होगा, चुनाव के लिए पीएम के कर्नाटक में होने की वजह से इस ड्राफ्ट को अभी तक मंजूरी नहीं मिली है।’