खुशखबरी : चीन ने कैंसर समेत 28 दवाईयों पर किया आयात शुल्क खत्म
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
भारत के दवा उत्पादकों के लिए एक अच्छी खबर है। चीन ने 28 दवाईयों पर आयात शुल्क खत्म कर दिया है जो। यह जानकारी भारत में चीन के राजदूत लुओ झाउहुई ने गुरुवार को एक ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने बताया कि चीन ने 28 दवाईयों पर लगने वाले इम्पोर्ट ड्यूटी को खत्म कर दिया है। जिसमें कैंसर से संबंधित दवाईयां भी शामिल है। यह फैसला 1 मई 2018 से लागू कर दिया जाएगा।
बता दे चीन ने भारत में एक इंडस्ट्री पार्क बनाने की इजाजत मांगी है ताकि निवेश बढ़ाया जा सके। माना जा रहा है कि इस फैसले से दोनों देशों के बीच होने वाले व्यापार में बढ़ रहे भारत के घाटे को कम करने में भी मदद मिलेगी।
बता दें कि अप्रैल से अक्टूबर 2017-18 के दौरान चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा 36.73 अरब डॉलर तक पहुंच गया।