कर्नाटक में राहुल का वादा : केंद्र में आते ही 10 दिनों में देशभर के किसानों को देंगे कर्जमाफी
बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस लिंगायत समुदाय को लुभाने के भरकश प्रयास कर रही है। क्यूंकि लगभग 18 फीसदी आबादी लिंगायत समुदाय के है। समुदाय लंबे समय से इसे हिंदू धर्म से अलग धर्म का दर्जा देने मांग करता रहा है। साथ ही सिर्फ कर्नाटक की नहीं बल्कि महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में भी इनकी काफी संख्या है। इसी के चलते बीजेपी ने लिंगायत समुदाय से आने वाले बी एस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है और कांग्रेस इसे हिंदू धर्म से अलग धर्म का दर्जा देने पर चुनाव लड़ रही है।