January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

कर्नाटक में राहुल का वादा : केंद्र में आते ही 10 दिनों में देशभर के किसानों को देंगे कर्जमाफी   

[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क 
कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कर्नाटक के कलगी में जनसभा में शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा मोदी बसावना की मूर्ति के सामने झूठ बोलते हैं।  राहुल ने देशभर के किसानों से वादा  किया कि. केंद्र में हमारी सरकार आते ही 10 दिन के अंदर पूरे देश के किसानों का कर्ज माफ करेंगे।
मालूम हो,  कर्नाटक में 224 सीटों पर 12 मतदान होना है, जिसकी मतगणना 15 मई को होगी।

बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस लिंगायत समुदाय को लुभाने के भरकश प्रयास कर रही है। क्यूंकि लगभग 18 फीसदी आबादी लिंगायत समुदाय के है।  समुदाय लंबे समय से इसे हिंदू धर्म से अलग धर्म का दर्जा देने मांग करता रहा है। साथ ही सिर्फ कर्नाटक की नहीं बल्कि महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में भी इनकी काफी संख्या है। इसी के चलते बीजेपी ने लिंगायत समुदाय से आने वाले बी एस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है और कांग्रेस इसे हिंदू धर्म से अलग धर्म का दर्जा देने पर चुनाव लड़ रही है।

Related Posts

Leave a Reply