June 29, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक धर्म

आने वाले एक महीने में न करे शादी या कोई भी शुभ काम

[kodex_post_like_buttons]

न्यूज डेस्क 

अप्रैल से जून तक का महीना शादी या अन्य शुभ कामों के लिए श्रेय मन जाता है। अक्सर घरों-रिश्तेदारों, मोहल्लों में इन दिनों शादी का माहौल बना रहता है।  लेकिन इस साल यानि 2018 में अप्रैल से जून के बिच पूरा एक महीना 13 मई से 13 जून तक कोई शादी तो क्या शुभ काम नहीं हो सकती।

कारण  है ज्येष्ठ अधिकमास, जो की 16 मई से शुरू हो रहा है, जिसके कारण शादी के मुहूर्त नहीं हैं। इस महीने 11, 12 और 13 मई को ही शुभ मुहूर्त हैं और इसी वजह से कहा जा रहा है कि आने वाले एक महीने के लिए शादी-ब्याह की दावतों पर ब्रेक लगने वाला है। 14 जून से 10 जुलाई तक एक बार फिर शुभ मुहूर्त के योग बनेंगे। अधिकमास के चलते आप विवाह,उद्घाटन, शिलान्यास, गृह प्रवेश जैसा कोई भी मंगल कार्य नहीं कर सकते।

Related Posts

Leave a Reply