गलत मिटेर देख भेजा 8.64 लाख का बिल, सब्जी बिक्रेता ने की आत्महत्या
न्यूज डेस्क
8.64 लाख रुपये का बिजली का बिल देखकर एक सब्ज़ी विक्रेता ने आत्महत्या कर ली है। घटना महाराष्ट्र के औरंगाबाद ज़िले की है। ख़बरों के अनुसाए 36 वर्षीय जगन्नाथ शेलके अपने सुसाइड नोट में बिजली के बिल की बात की है।
अधिकारियों के मुताबिक जगन्नाथ शेलके का वास्तविक बिल सिर्फ़ 2800 रुपये था।लेकिन आया 8.64 लाख का बिल। परिवार का आरोप है कि जब शेलके ने अपने बिल को लेकर बिजली विभाग से संपर्क किया तो उनकी कोई मदद नहीं की गई।
शेलके की मौत की शिकायत पर पुलिस ने ग़लत बिल भेजने के लिए बिजली विभाग के एक अधिकारी पर मुक़दमा दर्ज कर लिया है। शेलके के सुसाइड नोट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बिजली बोर्ड ने संबंधित अधिकारी को निलंबित भी कर दिया है.
दरअसल शेलको को मार्च महीने के लिए अप्रैल के अंत में 61,178 यूनिट को मीटर रीड करने वाले बिजलीकर्मी ने गलत द्देखा और 6117.8 यूनिट बिजली का बिल भेजा जाना था।