तेजस्वी की शादी से लौट रहे राजद नेताओं समेत 4 की मौत – Hindi
May 11, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

तेजस्वी की शादी से लौट रहे राजद नेताओं समेत 4 की मौत

[kodex_post_like_buttons]
 न्यूज डेस्क
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी से लौट रहे राजद नेताओं समेत चार लोगों की एक दुर्घटना में मौत हो गयी। अररिया स्थित एनएच-57 पर पोठिया ब्रिज के समीप रविवार की सुबह यह सड़क हादसा हुआ।
मिली खबर के अनुसार, सभी मृतक किशनगंज के निवासी थे। मृतकों में पूर्व मंत्री इस्लामुद्दीन बागी के पुत्र इकरामुद्दीन, राजद जिलाध्यक्ष इंतेखाब आलम, दिघलबैंक प्रखंड अध्यक्ष पप्पू शामिल हैं। मृतकों में चालक भी है लकिन उसकी पहचान नहीं पायी है।
बताया जाता है कि सभी लोग शनिवार पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप की शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रविवार वहीं से एक स्कॉर्पियो में लौट रहे थे।

सूचना मिलते ही फारबिसगंज पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। कुछ लोगों का कहना है कि स्कॉर्पियो के चालक को नींद आ गयी। इससे असंतुलित हो कर गाड़ी दूसरी लेन में चली गयी और पलट गयी। जबकि अन्यों ने बताया कि स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच टक्कर हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के पॉकेट से निकले कागजात से शव की पहचान की।

Related Posts

Leave a Reply