November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

डॉट ने दी बड़ी राहत: बिना सिम बदले ले सकेंगे नया नंबर, 9 नहीं अब रख सकेंगे 18 सिम 

[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क 
आपको अपना नंबर बदलने के लिए अब सिम कार्ड बदलने की जरूरत नहीं होगी। बिना सिम कार्ड बदले ही आप अपना नंबर बदल सकते हैं। अब आपको नया कनेक्शन लेने के लिए हर बार सिम लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अभी जब भी हम फोन नंबर बदलते हैं तो उसके लिए हमें अपना सिम कार्ड बदलना होता है। दरअसल डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम ने इ-सिम (eSIM) को मंजूरी दे दी है। साथ ही डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने ग्राहकों को थोड़ी और राहत दी है। अब 9 सिम की  सिमा बढाकर 18 कर दी गयी है।  यानि अब आप ले सकेंगे 18 सिम कार्ड।
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने मोबाइल कंपनियों को एम्बेडिड सिम्स (eSIM) की इजाजत दे दी है। ये eSIMs आपको मोबाइल हैंडसेट में ही लगा होगा। मोबाइल में एम्बेड सिम को सर्विस प्रोवाइडर अपटेड करते जाएंगे। जब आप नया कनेक्‍शन लेने तो सर्विस प्रोवाइडर डिटेल अपडेट कर देगा। फिर आप जब अपनी सर्विस बदलेंगे तो नई मोबाइल कंपनी उसी सिम को अपडेट कर देगी और बिना सिम बदले ही फोन चालू हो जाएगा।
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने ग्राहकों को थोड़ी और राहत दी है। कंपनी ने आब लोगों के सिम लेने की संख्‍या बढ़ा दी है। अब आप 9 के बजाए 18 सिम तक ले सकते हैं। डॉट के मुताबिक 9 सिम ग्राहक स्‍लॉट वाले फोन के लिए और 9 सिम M2M कम्‍युनिकेशंस के लिए ले सकेगा। डॉट ने नई तकनीक एम्बेडेड सब्‍सक्राइबर आइडेंडटी मॉड्यूल के तहत सिंगल और मल्‍टीपल प्रोफाइल यूज वाले सिम जारी किए जा सकेंगे। आप अपनी मर्जी से अपने लिए सही सिम का चुनाव कर सकेंगे।
डॉट ने इसके साथ ही गाइडलाइन भी जारी की है। इसे जियो और एयरटेल के बीच एप्‍पल वॉच विवाद के पांच दिन बाद जारी किया गया है। एप्पल वॉच इस्‍तेमाल करने वाले अब बिना सिम बदले मोबाइल कंपनी चेंज कर सकेंगे।

Related Posts

Leave a Reply