January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

यूपी : सरकारी कर्मचारियों के चेहरे पर फैली चौड़ी मुस्कान, 7वें वेतन आयोग के तहत एरियर के भुगतान के आदेश जारी

[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क  
सरकारी कर्मचारियों के चेहरे पर फैली चौड़ी मुस्कान। लंबे वक्त से सातवें वेतन आयोग के तहत बढ़ी हुई सैलरी का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग के तहत एरियर के भुगतान के लिए शासनादेश जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 27 लाख राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को बड़ी खुशखबरी देते हुए अगले महीने की सैलरी में एरियर जोड़कर देने का आदेश दिया है। प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2016 तक 7वें वेतन आयोग और जुलाई से दिसंबर 2016 तक 2 प्रतिशत महंगाई भत्ते के एरियर के 50 फीसदी हिस्से के भुगतान का फैसला किया है। सरकार ने इसे अगले महीने की सैलरी में जोड़कर देने का आदेश दियाहै।

सरकार ने कहा है कि सातवें वेतन आयोग के तहत तय किए गए वेतन का एरियर और डीए के 50 प्रतिशत अंश का भुगतान जून में किया जाएगा। सरकार के इस फैसले का असर प्रदेश के 16.5 लाख राज्य कर्मचारियों, शिक्षा कर्मचारियों, नगरीय स्थानीय निकायों के कर्मचारियों और 10.5 लाख लाख पेंशनभोगियों को होगा। राज्य सरकार ने कहा है कि एरियर और पेंशनरों के एरियर का भुगतान राज्य कर्मचारियों को दो किस्तों में की जाएगी।

Related Posts

Leave a Reply