रणवीर की तो बजी बैंड, सलमान जो पीछे पड़े
सलमान खान और रणवीर कपूर में संबंध सामान्य नहीं है। वर्षों पहले एक नाइट क्लब में दोनों में मारपीट होने की खबरें भी आई थीं। तब रणबीर ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा था और सलमान को भी नहीं पता था कि ये ऋषि कपूर के साहबजादे हैं। अगले दिन पिता सलीम खान के कहने पर सलमान ने ऋषि कपूर के घर जाकर माफी मांगी थी। लेकिन इस घटना को सलमान कभी भूले नहीं।
और इस आग में घी का काम किया रणवीर ने खुद। वे सलमान की गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ को ले उड़े। लेकिन बाद में कैटरीना को छोड़ दिया। रणबीर ने कैटरीना का दिल दु:खाया और चोट सलमान को भी लगी।
इन सब बातों का इफेक्ट अब नजर आ रा है। अब सलमान अपनी फिल्म दबंग-3 को रणवीर की ब्रम्हास्त्र के सामने प्रदर्शित कर रहे हैं। दबंग 3 पहले इसी वर्ष दिसम्बर में रिलीज करने का प्लान था, लेकिन अब तक फिल्म की शूटिंग भी शुरू नहीं हो पाई है लिहाजा यह संभव नहीं है।
सलमान ने अगले वर्ष स्वतंत्रता दिवस वाले सप्ताह में फिल्म रिलीज करने का फैसला लिया है। इसी सप्ताह में पहले से ही रणवीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ को रिलीज करने की बात कही जा चुकी है। इससे दोनों फिल्मों में टक्कर होगी और रणबीर की फिल्म के लिए मुश्किल हालात पैदा हो जाएंगे। देखने वाली बात होगी कि क्या रणबीर की फिल्म आगे बढ़ती है या मुकाबला करेगी।