स्टरलाइट विवाद : कॉपर यूनिट तुरंत बंद करने का आदेश, काटी गयी बिजली आपूर्ति
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने विवादित स्टरलाइट कॉपर के स्मेल्टर की बिजली की बिजली सप्लाई काटने का जिलाधिकारी को निर्देश दिया है। सूत्रों के अनुसार गुरुवार सुबह 5.15 बजे बिजली आपूर्ति रोक दी गई थी। बोर्ड ने पाया कि लाइसेंस रिन्यू हुए बिना ही यूनिट में उत्पादन की गतिविधि जारी है। जबकि इसे संचालित करने से पहले लाइसेंस रिन्यू होने तक इंतजार करने का निर्देश दिया गया था।
निर्देशों का पालन न करने के कारण कॉपर यूनिट की बिजली सप्लाई काटने का निर्देश दे दिया गया है। इससे पहले बुधवार को मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने भी स्टरलाइट कॉपर यूनिट के विस्तार पर रोक लगा दी थी। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह बिज
बता दें कि तमिलनाडु के तूतीकोरिन में एक स्टरलाइट कॉपर कारखाने को बंद करने को लेकर विरोध प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के बाद मंगलवार को 11 लोगों की जान चली गई जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गये। तमिलनाडु के तूतीकोरिन में हजारों लोग एक स्टरलाइट कॉपर कारखाने को बंद किये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।