मैदान के बाहर युवा खिलाड़िओं का कारनामा, उलटी कार पलट कर बचाई दो जान
न्यूज ङेस्क
खेल के मैदान के बाहर कुछ युवा फुटबॉल खिलाड़ियों ने ऐसा कारनामा किया कि वह रियल लाइफ हीरो बन गए। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है और उनसे प्रेरणा लेने की बात कर रहा है। दरअसल, कैलिफोर्निया से फुटबॉल चैंपियनशिप जीतकर आ रहे ओरेगन के युवा फुटबॉल खिलाड़ी लौट रहे थे तभी जॉर्डन घाटी के पास हाईवे-95 पर उनके सामने एक कार उलट गई जिसमें 2 लोग दब गए थे।
उसी वक्त युवा फुटबॉल खिलाड़ियों से उनके कोच ने कहा कि ‘जाओ और उन्हें बचाकर हीरो बन जाओ’। 13 साल की उम्र के इन युवा खिलाड़ियों ने सचमुच जाकर उस कार को न सिर्फ सीधा किया बल्कि उसमें फंसे लोगों की जान भी बचायी। CGTN ने एक 1.03 मिनट का वीडियो ट्वीट किया है जिसमें युवा फुटबॉल खिलाड़ियों को कार को धक्का देकर दबे लोगों को बचाते हुए दिखाया गया है। अब इसके बाद भला इन्हे हीरो न कहे ऐसा कोई है क्या !