January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

पीओके में लस्कर की धमकी, जेहाद और हत्‍या का पवित्र महीना रमजान में होगी मोदी की हत्या

[kodex_post_like_buttons]
 न्यूज डेस्क 
पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) में एक रैली करके जमात-उद-दावा (जेयूडी) ने मुसलमानों से ना सिर्फ जेहाद छेड़ने की अपील की बल्कि खुले तौर पर धमकी देते हुए कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्‍या कर दी जाएगी। जेयूडी के सदस्‍य मौलाना बशीर अहमद खाकी ने शुक्रवार को पीओके के पुंछ जिले के रावलकोट में इन बातों को कही. उन्होंने कहा, जेयूडी आतंकी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा का हिस्‍सा है। मुंबई आतंकी हमलों के बाद जब अमेरिका ने लश्‍कर पर बैन लगा दिया था तो उसने जेयूडी के नाम पर चैरिटी ऑर्गनाइजेशन शुरू की लेकिन इसका पहला मकसद भी आतंकवाद को बढ़ावा देना था।
मौलाना बशीर ने खुद को लश्‍कर के सरगना हाफिज सईद को दूत बताया। उसने पीओके से धमकी दी और कहा, ‘भारत के प्रधानमंत्री मोदी को मार दिया जाएगा और इस्‍लाम का झंडा भारत और अमेरिका में लहराएगा।’ बशीर ने इसके साथ ही कहा कि भारत और इजरायल छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट जाएंगे क्‍योंकि यहां से ज्‍यादा से ज्‍यादा शहीद निकलेंगे।
बशीर ने जुमे की नमाज के बाद उसने यहां आए लोगों से कहा, ‘रमजान जेहाद-उ-कत्‍ल यानी जेहाद और हत्‍या का पवित्र महीना होता है। जिन्‍हें जेहाद करते हुए शहादत मिलती है, उनके लिए हमेशा जन्‍नत के दरवाजे खुले रहते हैं। उसने यहां पर यह भी कहा कि जेयूडी के आतंकी कश्‍मीर में जेहाद को आगे बढ़ा रहे हैं और भारत की सेनाओं से लड़ रहे हैं। उनका जेहाद कश्‍मीर में आजादी के मकसद और भारत की तबाही के लिए है।
 रमजान के माह में लोगों को गेहूं, राशन और कैश जेयूडी और जेहाद के लिए मुजाहिद्दीनों को देना चाहिए। सिर्फ इतना ही नहीं उसने महिलाओं से भी अपील की कि कश्‍मीर में जेहाद के लिए वे अपने बेटों को भेजें और कश्‍मीर में जेहाद छेड़ रहे मुजाहिद्दीनों के लिए कैश दें।

Related Posts

Leave a Reply