November 27, 2024     Select Language
KT Popular ऑन-ए-प्लेट

बचे हुए दाल का करे फिर से लाज़वाब इस्तेमाल

[kodex_post_like_buttons]

 

सामग्री :  बचा हुआ दाल, बेसन, ब्रेड, नमक, लाल मिर्च, हींग, तेल।

विधि : दाल टोस्ट बनाने के लिए आप सबसे पहले दाल में थोड़ा बेसन मिलाएं। जिससे एक थिक पेस्ट बन जाए। अब इसमें आप नमक, लाल मिर्च, हींग मिक्स करें व इस मिश्रण को ब्रेड के एक साइड पर चम्मच की सहायता से फैलाएं व एक गर्म तवे पर उस ब्रेड को ऑयल की सहायता से सेंके। इसी तरह आप ब्रेड की दूसरी साइड पर भी मिश्रण फैलाएं व दूसरी तरफ से भी इसी तरह सेंके। आपका दाल टोस्ट तैयार है।

Related Posts

Leave a Reply