इंटरपोल ने कैशा सिकंजा, भगौड़ा नीरब मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी
13 हजार करोड़ का घोटाला कर भगौड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी अब बुरी तरह फंसते दिख रहे हैं। नीरव मोदी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। खबरों के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी दो अरब डॉलर (करीब 13 हजार करोड़ रुपए) के घोटाले की जांच कर रही सीबीआई की तरफ से उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों से सहमत है। सीबीआई ने इंटरपोल को जो दस्तावेज मुहैया कराए हैं उनमें मुंबई की एक विशेष अदालत की तरफ से जारी किया गया गैरजमानती वारंट और इसमें दायर आरोपपत्रों की जानकारी सहित अन्य शामिल हैं।
बता दें कि भारत सरकार द्वारा नीरव मोदी का पासपोर्ट रद करने के बावजूद वह कई देशों की यात्रा करने में सफल रहा है। जबकि उसका पासपोर्ट रद किए जाने की सूचना इंटरपोल के सेंट्रल डाटाबेस में 24 फरवरी को ही प्रविष्ट कर दी गई थी।