टॉम क्रूज की चौथी लव लक है सिर्फ 26 साल छोटी
[kodex_post_like_buttons]
कोलकता टाइम्स
हॉलीवुड स्टार तथा लवर बॉय टॉम क्रुइज़ पिछले पांच साल से सिंगल हैं। केटी से तलाक के बाद इतने दिन अकेले कारण अब लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर इन दिनों टॉम किसे डेट कर रहे हैं?
तो आपको बता दे फ़िलहाल टॉम अपने को -स्टार वैनेसा किर्बी को डेट कर रहे हैं। जो की उनसे 26 साल छोटी हैं। वैसे तो टॉम की ज़िन्दगी में हमेशा से ही महिलाओं की लम्बी क़तर रही है। तो चलिए जानते हैं टॉम की लव स्टोरी के बारे में
सबसे पहले उनका नाम हेदर लॉकलेअर ( Heather Locklear ) के साथ चर्चा में आया था। टॉम ने साल 1981 से 1982 तक हेदर लॉकलेअर को डेट किया।
साल 1983 से लेकर 1985 तक टॉम ने रेबेका डे मोरने (Rebecca De Mornay) को डेट किया। दोनों अक्सर इवेंट्स में साथ स्पॉट होते थे। दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ता गया, लेकिन उनकी ये लव स्टोरी भी बीच में ही अधूरी रह गई।
साल 1985 से 1986 के बीच टॉम का नाम चेर (Cher) के साथ जुड़ा। हर जगह दोनों के अफेयर को लेकर अफवाएं चल रही थी
इसके बाद टॉम की जिंदगी में मिमी रोजर्स की एंट्री हुई और 9 मई 1987 को क्रूज ने मिमी रोजर्स से शादी कर ली, पर शादी के तीन साल बाद ही उनका तलाक हो गया।
मिमी से तलाक होने के बाद क्रूज की मुलाकात ‘डेज ऑफ थंडर’ के सेट पर निकोल किडमैन से हुई। दोनों ने 1990 में शादी कर ली और दो बच्चों इजाबेला और कॉनर को गोद लिया। 11 साल चले इस रिश्ते ने उन्हें हॉलीवुड का सबसे पावरफुल कपल बना दिया था, लेकिन यह भी वक्त को मंजूर नहीं था। 2001 में दोनों ने अपनी राहें बदल ली।
साल 2001 से 2004 तक क्रूज का पेनेलोप क्रूज के साथ अफेयर की खबरे चर्चाओं में रहा, लेकिन अप्रैल 2005 में क्रूज ने केटी होम्स के साथ डेटिंग शुरू की। उन्होंने ओप्रा विन्फ्रे के शो में पूरी दुनिया के सामने केटी के लिए अपने प्यार का इजहार किया। साल 2006 में दोनों ने शादी की और 2012 में दोनों अलग-अलग हो गए। दोनों की एक प्यारी बेटी है जिसका नाम सूरी है।
खबरों की माने तो टॉम फिलहाल अपनी को स्टार वैनेसा किर्बी को डेट कर रहे हैं और आने वाले समय में दोनों शादी भी कर सकते हैं। दोनों स्टार फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल’ की छठी सीरिज’ में साथ नजर आएंगे।