स्टैचू बनकर भी बोलेगी अनुष्का, पहली भारतीय जिसे तुसाद ने दिया यह सन्मान
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स
कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं अनुष्का के नाम अब एक और सम्मान जुड़ने जा रहा है। जल्द ही सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में अनुष्का का वैक्स स्टैचू लगने वाला है लेकिन यह स्टैचू सबसे अलग होगा क्यूंकि यह लोगों से बात भी करेगा। ऐसा पहली बार होगा जब सिंगापुर के मैडम तुसाद में कोई बोलने वाला वैक्स स्टैचू लगाया जाएगा। मैडम तुसाद म्यूजियम में दुनिया की कई दिग्गज शख्सियतों के वैक्स स्टैचू हैं और अब अनुष्का भी इस लिस्ट में शुमार हो जाएंगी।
अनुष्का शर्मा दुनिया के उन दिग्गज सेलिब्रिटीज की लिस्ट में शामिल होने जा रही हैं जिनका वैक्स स्टैचू सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में रखा गया है। इस म्यूजियम में मीडिया पर्सनैलिटी ओप्रा विन्फ्रे, फुटबॉलरक्रिस्टियानो रोनाल्डो और रेसिंग ड्राइवर लुईस हैमिल्टन जैसे सितारों के स्टैचू हैं। सिंगापुर म्यूजियम में इस फीचर के साथ ये पहला स्टैचू होगा। अनुष्का के स्टैचू के साथ मैडम तुसाद ये नया बात करने वाला फीचर लॉन्च करने जा रहा है। इससे अनुष्का को और भी लोकप्रियता मिलेगी क्योंकि कुछ ही चुनिंदा सेलिब्रिटीज के स्टैचू इस फीचर के साथ हैं।’ अनुष्का का स्टैचू एक फोन पकड़े हुए होगा।