83 में भी फिट रुस्तम-ए-हिन्द के फिटनेस राज जानकर रह जायेंगे दंग
[kodex_post_like_buttons]
फोटो dara singh
कोलकाता टाइम्स
रुस्तम-ए-हिन्द दारा सिंह को न सिर्फ पर्दे पर उनके अभिनय के लिए बल्कि अखाड़े के इतिहास में हुए उनके कई मुकाबलों के लिए भी पहचाना जाता है। उन्होंने अपने समय में बड़े-बड़े पहलवानों को अखाड़े की धूल चटाई है। शुक्रवार को पहलवानों के पहलवान दारा सिंह की जयंती है। आइए इस मौके पर जानते हैं आखिर क्या खाकर दारा सिंह खुद को इतना हेल्दी रखते थे।
डॉक्टरों की मानें तो आपको पूरा दिन तरोताजा और एनर्जी से भरा रखने में आपके नाश्ते का सबसे बड़ा हाथ होता है। शायद इसलिए डॉक्टर सभी लोगों को सुबह का नाश्ता ढंग से करने की सलाह देते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दारा सिंह पूरे दिन की इस सबसे जरूरी खुराक को हमेशा मिस करते रहे हैं। 83 साल की उम्र में भी दारा सिंह नाश्ता मिस करके सिर्फ लंच और डनर ही किया करते थे।
खुद को फिट रखने के दारा सिंह रोजाना दस सिल्वर के वर्क के साथ 8 रोटी एक समय में खाते थे।इसके अलावा दारा सिंह रोजाना दो लीटर दूध और आधा किलो मीट का जाया करते थे।