January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

फिर भ्रम : हॉट बिकिनी अवतार, कुछ ऐसे फेमस हुई क्रोएशियाई राष्ट्रपति

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स

यूरोप के छोटे क्रोएशिया आजकल पुरे विश्व में चर्चा केंद्र बना हुआ है। फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में रूस को हराकर जब से क्रोएशिया क्वार्टर फाइनल में पंहुचा है तब सेक्रोएशिया के बारे में सबकी दिलचस्पी बढ़ गई है। इसी वजह से क्रोएशिया की राष्ट्रपति कोलिंडा ग्रबर-किटारोविक इन दिनों इंटरनेट पर जबरदस्त सनसनी बनी हुई हैं।

खबर है कि जब क्रोएशिया ने क्वार्टर फाइनल में रूस को हराया तो राष्ट्रपति कोलिंडा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए सीधे उनके ड्रेसिंग रूम में पहुंच गईं और उनसे गले मिलीं। उस वक़्त कई खिलाड़ियों ने तो अपनी जर्सी भी नहीं पहनी थी। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी टीम के खिलाड़ियों से दिल खोलकर गले मिल रही हैं।
आजकल राष्ट्रपति कोलिंडा सिर्फ फुटबॉलरों से मिलने के लिए नहीं एक हॉट बिकिनी अवतार के लिए ज्यादा फेमस हो रही है। कोलिंडा की एक बिकिनी वाली तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई। अपनी बोल्डनेस को लेकर क्रोएशियाई राष्ट्रपति आजकल खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। लेकिन जिस तस्वीर को कोलिंडा की बिकिनी वाली तस्वीर बताया जा रहा है वह दरअसल, एक अमरीकी ग्लैमर मॉडल कोको ऑस्टिन हैं जिसका चेहरा कुछ हद तक कोलिंडा से मिलता है।

इसलिए कइ बार जाने-अनजाने में लोग कोको को कोलिंडा समझ रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब कोको ऑस्टिन की बिकिनी वाली तस्वीर को लोगो ने कोलिंडा समझ लिया हो। 2016 में भी बिकिनी वाली इसी तस्वीर को लोगो ने कोको ऑस्टिन के बजाय कोलिंडा समझ कर सोशल मीडिया में खूब शेयर किया था। हद तब हो गई पोर्न स्टार डायमंड फॉक्स की अर्द्धनग्न तस्वीरों को कोलिंडा बताकर इंटरनेट पर सनसनी फैलाई गई।

Related Posts

Leave a Reply