January 18, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

हैकरों की हिम्मत : देश में  ही बैठकर 13 VVIP के आईफोन में घुसा हैकर, चुराई व्हाट्सएप चैट और तस्वीरें

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स

देश के किसी हिस्से में बैठकर देश के ही 13 अतिविशिष्ट लोगों के आईफोन में सेंध लगाकर उनके  मैसेज, व्हाट्सएप, लोकेशन, चैट लॉग, तस्वीर और कांटैक्ट्स जैसी जानकारियां  चुराने जैसे संगभेदनशील मामला सामने आया है। हालांकि अब तक इन 13 लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।

कमर्शल थ्रैट इंटैलीजैंस ग्रुप  सिसको टालोज के शोधकर्त्ताओं ने पाया है कि एक बेहद सधा हुआ उच्चस्तरीय टार्गेटेड हमला कर इन लोगों के आईफोन को एक संदिग्ध एप्लीकेशन की मदद से निशाना बनाया गया है। सिसको विशेषज्ञों को आशंका है कि आईफोन में सेंध लगाने वाला भारत में हो सकता है लेकिन उसने खुद को रूस का दिखाने की कोशिश की है।

Related Posts

Leave a Reply