July 3, 2024     Select Language
KT Popular Sponsored Content Hindi स्वास्थ्य

लगाते ही चेहरे को बना देगा गोरा और चमकदार

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स   

चेहरे के ऊपर दाग-धब्बे को हटाने और आंखों के डार्क सर्कल कम करने के लिए आलू का फेस पैक रामबाण साबित हो सकता है। आलू का रस आंखों के आसपास लगाने से यह आंखों की सूजन को कम करता है।

कैसे बनाएं आलू का फेस पैक:

1. आलू-अंडे का फेसपैक आलू और अंडे के फेसपैक को लगाने से चेहरे के पोर्स टाइट होते हैं। आधे आलू के रस में एक अंडे का सफेद हिस्सा मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।

2. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें,बाद में सादे पानी से चेहरा धो लें,आपको तुरंत फर्क नजर आएगा।

आलू और हल्दी का फेसपैक:

1. एक बड़ा चम्मच आलू का पेस्ट लीजिए और इसमें एक बड़ा चम्मच दही मिलाइए। करीब आधे धंटे तक इस पेस्ट को रख दीजिए। अब चेहरे पर इस पेस्ट को लगाएं।

2. यह आपकी स्किन को तरोताजा कर देता है। यह आपकी स्किन को टाइट करने में भी मदद करता है। आलू-हल्दी का फेसपैक आलू और हल्‍दी के फेसपैक के नियमित उपयोग से त्‍वचा का रंग साफ होने लगता है।

3. आधे आलू को कद्दूकस करके इसमें एक चुटकी हल्‍दी मिलाकर चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें, बाद में चेहरा पानी से साफ कर लें। इस फेसपैक को हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं।

Related Posts

Leave a Reply