फंसी प्रीति : कोर्ट ने पूछा, आज के पार्टनर से हटायेंगी लज्जा भंग का आरोप!
कोलकाता टाइम्स
कानूनी पचड़े में घिरती दिख रही है प्रीति जिंटा। बंबई उच्च न्यायालय ने आज उद्योगपति नेस वाडिया द्वारा दायर उस याचिका पर अभिनेत्री प्रीति जिंटा से जवाब मांगा है जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ दायर छेड़छाड़ के मामले को खारिज किये जाने की मांग की है। अभिनेत्री ने 2014 में कथित तौर पर अपनी लज्जा भंग करने के आरोप में वाडिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। वाडिया के वकील ने अदालत को बताया कि वे : दोनों: बीती बातों को भुलाना चाहते हैं। वाडिया के वकील आबाद पोंडा ने अदालत को बताया, हम (वाडिया) बीती बातों को भुलाना चाहते हैं। शिकायतकर्ता अब शादीशुदा है और वह अपने जीवन में आगे बढ़ चुकी हैं।
दोनों (वाडिया और जिंटा) अब आईपील में खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान एक ही टेबल पर भी बैठते हैं। न्यायमूर्ति आर एम सावंत और रेवती मोहिते-देरे की एक खंडपीठ ने शिकायतकर्ता (जिंटा) से याचिका पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी है और मामले में सुनवाई की अगली तारीख 20 अगस्त तय की है। यह कथित घटना यहां वानखेड़े स्टेडियम में 30 मई 2014 को इंडियन प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान हुई थी। जिंटा और वाडिया किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल टीम के सह मालिक हैं।