May 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल दैनिक

पहलवानों के लिए बोल साक्षी पहुंची वहां जहाँ पहुंचना बड़े बड़ों के लिए सपना

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

साक्षी ने ले साल भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाई थी. इस कारण बृजभूषण शरण सिंह को अपने पद से हाथ धोना पड़ा था और कुश्ती महासंघ ने फिर से चुनाव हुए थे.

साक्षी मलिक के बारे टाइम मैगजिन ने लिखा, “वह भारत के सबसे प्रसिद्ध पहलवानों में से एक हैं. वह भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण सिंह की तत्काल गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग के लिए 2023 की शुरुआत में दिल्ली के जंतर मंतर पर आंदोलन में शामिल हुई थीं. बृजभूषण सिंह पर महिला एथलीटों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है.”

साक्षी ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ”2024 TIME100 सूची में शामिल होने पर गर्व है.” साक्षी कुश्ती में भारत के लिए पदक जीतने वाली इकलौती महिला पहलवान हैं. साक्षी ने दो बार की वर्ल्ड चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज मेडल विजेता विनेश फोगाट और टोक्यो ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडल विनर बजरंग पुनिया के साथ जंतर-मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था.

Related Posts