February 22, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

पहले स्थान से फिसले कप्तान कोहली, बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में स्मिथ निकले आगे  

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स  

सिर्फ एक सप्ताह में ही अपने स्थान से फिसल गए कप्तान विराट कोहली। टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में अपना स्थान गंवा बैठे हैं विराट। बता दे कि, हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले मैच में कुल 200 रन बनाया है। और इसके एक सप्ताह बाद ही उनकी यह फिसलन। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की सोमवार को जारी टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में कोहली दूसरे स्थान पर आ गए हैं। लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बल्ले से नाकामी के कारण कोहली को यह स्थान गंवाना पड़ा। इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को पारी और 159 रनों से मात दी थी।

वहीं, प्रतिबंध के कारण मैदान से दूर चल रहे पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ बिना कुछ किए एक बार फिर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। स्मिथ के 929 अंक हैं जबकि कोहली के 919 अंक हैं। शीर्ष-10 में दो और बदलाव हुए हैं। लॉर्ड्स में 93 रनों का पारी खेल इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयर्सटो नौवें स्थान पर आ गए हैं। उनके कारण दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर को एक स्थान नीचे 10वें स्थान पर आना पड़ा।

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जोए रूट तीसरे स्थान पर बने हुए हैं जबकि चेतेश्वर पुजारा ने अपना छठा स्थान कायम रखा है। वहीं गेंदबाजों में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 900 अंक हासिल करने वाले अपने देश के सातवें गेंदबाज बन गए हैं।

Related Posts

Leave a Reply