उधारी से शुरू हुआ पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री का असेंबली का पहला दिन
कोलकाता टाइम्स
पाकिस्तान असेंबली के नए सत्र के पहला दिन की शुरूआत हुई उधारी से। पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान (65) ने नेशनल असेंबली के नए सत्र के पहले दिन ही एक कर्मचारी की जैकेट उधार लेकर पहनी। इमरान खान नेशनल असेंबली के नए सत्र के लिए सफेद रंग के पायजामा-कुर्ता में संसद पहुंचें। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खान ने सबसे पहले संसद के लिए पंजीकरण कराया। उन्होंने असेंबली के एक कर्मचारी की जैकेट ( बंडी) लेकर अपने संसदीय पंजीकरण कार्ड के लिए फोटो खिंचवाई जो खूब वायरल हो रही है। एनए के एक कर्मचारी ने अपनी बंडी निकाली और उसे खान को दिया।
कर्मी ने खान को बंडी पहनने में भी मदद की। इसके बाद एक स्टूल पर बैठकर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख ने फोटो खिंचाया। खान ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी से भी हाथ मिलाया, जो नेशनल असेंबली के अपने पहले कार्यकाल के लिए संसद में प्रवेश कर रहे थे। अब सोचिये जिसकी शुरुवात ही उधारी से हुआ हो आगे क्या रंग दिखायेगी।