बेतहाशा दौलत में गोते लगाती सिंधु बनी भारत की सबसे अमीर खिलाड़ी
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु बैडमिंटन कोर्ट में जिस फूर्ति से प्रतिद्वंद्वी को चित करती हैं उतनी ही तेजी से वह कमाई करने में भी आगे हैं। दुनिया की टॉप 10 कमाई करने वाली महिला एथलीटों की लिस्ट में वे एकमात्र भारतीय हैं। वहीं विश्व पटल पर दुनिया की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट हैं। फोर्ब्स पत्रिका की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक इस लिस्ट में सबसे ऊपर अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स का नाम है।
शीर्ष-10 की इस सूची में आठ टेनिस खिलाड़ी हैं। फोर्ब्स की मानें तो सिंधु के पास कुल 59 करोड़ की कमाई है। इसमें ब्रिजेजस्टोन, गाटोरेडे, नोकिया, पैनासोनिक जैसी कंपनियों संग करार से कमाई के पैसे शामिल हैं। पिछले कुछ वर्षों में अपने जोरदार प्रदर्शन के चलते भारत में बैडमिंटन का चेहरा बन कर उभरीं हैं। सिंधु 2016 में रियो ओलिंपिक के फाइनल तक का सफर तय किया था। सेरेना नंबर वन- मां बनने के कारण सेरेना करीब एक वर्ष तक खेल से दूर रहीं थी। हालांकि इसके बाद भी विज्ञापन से पैसा जुटाने के मामले में काफी आगे हैं। यही कारण है कि वह नंबर एक स्थान पर हैं। सेरेना को सिर्फ 62 हजार डॉलर पुरस्कार से मिले हैं। उनकी सालाना कमाई 126 करोड़ रुपये है।
शीर्ष-10 की इस सूची में आठ टेनिस खिलाड़ी हैं। फोर्ब्स की मानें तो सिंधु के पास कुल 59 करोड़ की कमाई है। इसमें ब्रिजेजस्टोन, गाटोरेडे, नोकिया, पैनासोनिक जैसी कंपनियों संग करार से कमाई के पैसे शामिल हैं। पिछले कुछ वर्षों में अपने जोरदार प्रदर्शन के चलते भारत में बैडमिंटन का चेहरा बन कर उभरीं हैं। सिंधु 2016 में रियो ओलिंपिक के फाइनल तक का सफर तय किया था। सेरेना नंबर वन- मां बनने के कारण सेरेना करीब एक वर्ष तक खेल से दूर रहीं थी। हालांकि इसके बाद भी विज्ञापन से पैसा जुटाने के मामले में काफी आगे हैं। यही कारण है कि वह नंबर एक स्थान पर हैं। सेरेना को सिर्फ 62 हजार डॉलर पुरस्कार से मिले हैं। उनकी सालाना कमाई 126 करोड़ रुपये है।