January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

विराट की जगह रोहित हुए रिप्लेस, एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में हुई यह फेरबदल

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स

एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में नहीं दिखेंगे विराट कोहली। टीम इंडिया के चयन के दौरान विराट को आराम देने की घोषणा की गयी। विराट की जगह रोहित शर्मा को कप्तानी के लिए रिप्लेस किया गया है। शिखर धवन उपकप्तान होंगे। भारतीय क्रिकेट टीम ढाई महीने में इंग्लैंड दौरे के बाद टूर्नामेंट खेलेगी, इसलिए एशिया कप में शीर्ष खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

भारत अपने चिर प्रतिद्वंदीवी पाकिस्तान का सामना दो और फाइनल में पहुंचने पर तीन बार भी कर सकता है। बता दे कि, विराट हाल ही में कमर की तकलीफ से जूझ रहे हैं और अगले तीन महीने में छह टेस्ट और खेलने हैं जिनमें 2 वेस्टइंडीज और 4 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शामिल है।

इस तरह होगी टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), केएल राहुल, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और खलील अहमद।

Related Posts

Leave a Reply