January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

मरे हुए चूहे ने लगाया 19 करोड़ का चपत, प्रसिद्ध रेस्तरां हुआ बंद

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स 

चीन के शांदोंग प्रांत में एक प्रसिद्ध हॉटपॉट रेस्तरां की गलती ने उसे कंगाल बना दिया। लापरवाही ऐसी की रेस्तरां  को लगभग 19 कोरोर डॉलर का नुकसान हुआ है। घटना के बाद रेस्तरां को बंद कर दिया गया।

माजरा है एक गर्भवती महिला को परोसे गए भोजन में एक मरा हुआ चूहा मिलना। ख़बरों के अनुसार, गर्भवती महिला अपने परिवार के साथ छह सितंबर को शियाबू शियाबू नामक हॉटपॉट रेस्तरां में गई थी। उसे अपनी थाली में एक मरा हुआ चूहा मिला। चूहे को देखने से पहले ही वह महिला व्यंजन का कुछ हिस्सा खा चुकी थी।

थाली से उस मरे हुए चूहे को निकालने के दौरान वाला वीडियो चीनी सोशल मीडिया साइट वेबो पर तेजी से वायरल हो गया।

जिसके बाद रेस्तरां ने उस महिला को हर्जाने के तौर पर 5,000 युआन (729 अमेरिकी डॉलर) की राशि देने की पेशकश की है। साथ ही घटना की खबर फैलते ही रेस्तरां के शेयर एक साल में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए।

घटना के बारे में महिला के पति मा ने बताया, जब उनकी पत्नी को गर्भ में पल रहे बच्चे की चिंता हुई तो रेस्तरां के एक सदस्य ने उन्हें गर्भपात की सलाह दे डाली। इतना ही नहीं उसने इसके लिए 20 हजार युआन देने की बात भी कही।

Related Posts

Leave a Reply