May 31, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म व्यापार

दो zip वाले इस जीन्स को देखते ही लोगों ने कहाँ ‘जितनी मर्जी खाओ’

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

दुनिया में फैशन इंडस्ट्री एक खास जगह रखती है। फैशन के नाम पर हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है।  जिसे देख कभी दिल खुश हो उठता है तो कभी हम सर पकड़ लेते हैं। ऐसा ही एक अजीब फैशन इन दिनों ब्रिटेन में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, ब्रिटेन की एक मशहूर फैशन कंपनी ने अपनी नई जींस लॉन्च की है। सामने से देखने में यह आम जींस की तरह ही दिखती है, लेकिन बैक साइड में कुछ ज्यादा ही क्रिएटिविटी दिखा दी गई है। जिसकी वजह से इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश फैशन कंपनी ASOS ने नई जींस लॉन्च की है, जिसे ऑनलाइन बेचा जा रहा है। 25.99 पाउंड (करीब 3000 रुपये) कीमत वाली इस जींस को कंपनी नए फैशन के तौर पर प्रचारित कर रही है। सामने से देखने में यह आम जींस की तरह नजर आती है, लेकिन पीछे इसमें एक बड़ी जिप दी गई है, जो लोगों को हजम नहीं हो रही है।

एक व्यक्ति ने फैशन जींस का मजाक उड़ाते हुए लिखा है, ‘अब आप बिना किसी डर के जितना चाहे उतना खा सकते हैं’। वहीं, एक अन्य ने लिखा है, आखिरकार ASOS को अपने Irritable Bowel Syndrome से पीड़ित ग्राहकों की याद आ ही गई।

Related Posts