इस मकसद से 12 साल की लड़की ने शादी किया साँझा
कोलकाता टाइम्स
12 साल की एक लड़की की कहानी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। लड़की ने 37 साल के मर्द से शादी की तैयारी से लेकर अपना हर एक्सपीरियंस ब्लॉग और वीडियो के जरिए शेयर किया था। वीडियो में लोग शादी की बात से बहुत भड़के हुए दिखे और विरोध करते रहे।
ये वीडियो और ब्लॉग बच्चों के अधिकारों के लिए काम करने वाले प्लान इंटरनेशनल नाम के संगठन ने बनाया, जिसने बाल विवाह को लेकर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा। 12 साल की थिया ने शादी को लेकर अपने ब्लॉग पर केक, वेडिंग ड्रेस और वेडिंग रिंग सबकी फोटोज शेयर की थी और शादी की तारीख भी लिखी थी।
ब्लॉग पर शादी की खबर पढ़ने वालों का गुस्सा भड़क गया, वहीं सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर बहुत बहस हुई। हालांकि, ये कोई असल की शादी नहीं थी, बल्कि चाइल्ड मैरिज को लेकर बाल अधिकारों के लिए काम करने वाले एक संगठन ने इसे तैयार किया था, ताकि बाल विवाह का विरोध हो सके। इस वीडियो और ब्लॉग को बनाने वाले प्लान इंटरनेशनल की टीम ने कहा कि वे चाइल्ड मैरिज के खतरनाक परिणामों को दिखाना चाहते थे।