June 16, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक मनोरंजन

फिर बन रहे सलमान के जेल जाने के योग ! बिहार में दर्ज हुई एफआईआर 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स 

हिरन शिकार मामले से अभी उबर नहीं पाए हैं की फिर जेल जाने की योग दिख रहा है सलमान का। सलमान की आगामी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘लवरात्रि के संबंध में बिहार में एक एक एफआईआर दर्ज हुआ है। एक्टर सलमान खान सहित  मुख्य कलाकार आयुष शर्मा और वरीना हुसैन, डायरेक्टर अभिराम मीनावाला और एक्टर राम कपूर तथा रॉनित रॉय के खिलाफ शुक्रवार को यह मामला दर्ज की गई।  कुछ दिनों पहले इस फिल्म का नाम बदलकर ‘‘लवयात्री’’ किया गया है।  सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (पूर्व) शैलेंद्र राय के 12 सितंबर को दिए गए आदेश का पालन करते हुए यहां मिठानपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

अदालत ने वकील सुधीर कुमार ओझा की शिकायत पर यह आदेश दिया था। ओझा ने आरोप लगाया था कि फिल्म के नाम में नवरात्रि के पवित्र उत्सव का मजाक बनाया गया है।

सलमान ने कुछ दिनों पहले ट्विटर पर घोषणा की थी कि फिल्म का नाम ‘लवरात्रि ‘ से बदलकर ‘लवयात्री’ कर दिया गया है। यह फिल्म गांधी जयंती के ठीक 3 दिन बाद 5 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में अरबाज खान और सोहेल खान भी गेस्ट अपेरियेंस में दिखाई दे सकते हैं. लेकिन सलमान इस फिल्म में नहीं दिखाई देंगे।

Related Posts

Leave a Reply