May 21, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म व्यापार

जुबान ही नहीं जेब में भी आग लगा देगी 17 लाख वाली दुनिया की तीखी मिर्ची

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स
हम आज ऐसी मिर्च के बारे में बताने जा रहे हैं |जिसकी कीमत सुनकर शायद आपकी आंखों से आंसू निकल जाए | आइए जानते हैं ऐसी मिर्च के बारे में…..

हम बात कर रहे हैं चिरापिता मिर्च की | यह मिर्च पेरू प्रदेश में पैदा होती है | एक किलो मिर्च की कीमत 17 लाख रुपये हैं| इसे मदर ऑफ चिलीज भी कहा जाता है इसका आकार मटर के दाने के बराबर होता है |लेकिन यह इतनी तेज होती है कि शायद ही इसे कोई खा पाए |

इसकी कीमत इतनी ज्यादा होने के पीछे का कारण यह है कि यह पेरु देश के अलावा कहीं भी नहीं मिलती है और न हीं ऑनलाइन मंगाई जा सकती है |अगर आप इसका बीच खरीदना चाहेंगे | तो वह शायद ही मिल पाए और मिल गई तो उसकी कीमत आपको जरूर चौका देगी | इस मिर्च का इस्तमाल कई तरह के व्यंजनों में किया जाता है | परन्तु अधिक तीखी होने के कारण इसको कम लोग ही पसंद करते है |

Related Posts

Leave a Reply