अपने पैरों से घायल कर करोड़ों कमाती है यह
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम
आज के वक्त में कमाई के माध्यम का कोई अंत नहीं है। किसी भी आइडिया के साथ लोग अच्छी कमाई कर सकते हैं। कोई ट्रैवल करके पैसे कमा रहा है तो कोई अपने पैर दिखाकर। जी हां एक मॉडल ऐसी भी है जो अपने पैर दिखाकर कमाई कर रही है। कनाडा की जैसिका ग्लॉउड के कमाई की तरीका बेहद ही चौंकाने वाला है। जैसिका अपने पैरों से लाखों की कमाई करती है। 32 साल की जैसिका अपने खूबसूरत पैरों के फोटोज शेयर कर पैसे कमाती है। वो अपने पैरों से हर घंटे हजारों पाउंड की कमाई करती है। दरअसल लोगों को उनके पैरों को देखकर सेक्सुअल प्लेजर मिलता है। इसके लिए एक ऑनलाइन कंपनी ने विज्ञापन दिया था, जिसके बाद जेसिका ने इस काम को चुना। शुरुआत में उन्हें खुद भी इस काम को लेकर हंसी आई। उन्हें लगा कि आखिर पैर को देखकर लोगों को कैसे सेक्सुअल प्लेजर मिल सकता है।
लेकिन बाद में उन्हें मजा आने लगा। उनके पैर देखने के लिए लोग उन्हें पे भी करते हैं। जेसिका कहती हैं कि कुछ लोग तो उनके पैरों की तस्वीरें देखकर उन्हें मैसेज भी करते हैं। उन्हें अजीबोगरीब संदेश भेजते हैं। कुछ लोग तो उनके पैर के कुछ हिस्सों को लेकर पागल है।