नींद में चलते-चलते पहुंच गयी ज़िन्दगी की आखरी छोर
कोलकाता टाइम्स
बच्ची की नींद में चलने की बीमारी ने एक हँसते खेलते परिवार को उजाड़ दिया। ब्रिटेन के साउथ वेल्स में एक 13 साल की लड़की की रहस्मयी हालत में मौत हो गई। 13 साल की हेजल ब्रैडली की लाश उसके पेरेंट्स को घर की एक अलमारी में टंगी मिली। पुलिस मामले की जांच शुरू की तो मौत की चौंकाने वाली वजह सामने आती है।
पुलिस जब बच्ची की मेडिकल हिस्ट्री खंगालती है तो पता चलता है कि उसे लंबे समय से नींद में चलने की बीमारी थी। बच्ची के पेरेंट्स ने भी पुलिस के सामने यही दलील दी थी। हेजल की मां रेबिका ने बताया कि उसे नींद में चलने की बीमारी थी। रेबिका ने कहा, मैंने पिछली रात उससे काफी देर बात की। वे बहुत खुश थी। मैंने उसे एक गुडनाइट किस दिया और वो सो गई। सुबह उसके पिता ने अलमारी में उसे लटका हुआ देखा। मैं बयां नहीं कर सकती हमारे साथ क्या हुआ है पर वो आत्महत्या तो नहीं कर सकती।
दावा किया जा रहा है कि हेजल देर रात नींद में चलते हुए अपने रूम की अलमारी के अंदर पहुंच गई। यहां टंगे कुछ कपड़ों में फंसकर उसकी मौत हो गई।