July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

खुदकी स्टॉप छूटने पर महिला ने 13 सह यात्रियों को पहुंचा दिया मौत के द्वार 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

चीन में एक महिला की ड्राइवर के साथ की गई हरकत की वजह से 13 लोगों की जान चली गई। चीन के दक्षिण-पश्चिम में चॉगकांग शहर के यांग्त्जी नदी पुल पार करते वक्त बस में ड्राइवर और एक महिला यात्री के बीच झगड़े के चलते बस नदी में गिर गई, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि एक महिला किसी चीज से चालक के सिर पर प्रहार करती है।  महिला दोबारा प्रहार करती है। इससे बाद चालक झटके से व्हील को बांयीं तरफ घुमाता है और बस अनियंत्रित हो रेलिंग तोड़ कर खाई में गिर जाती है।

 पुलिस ने बताया कि अपना बस स्टॉप पीछे छूट जाने के कारण महिला  बस के चालक से झगड़ा कर रही थी और उतारने के लिए कह रही थी। अपने वाइबो अकाउंट में पुलिस ने बताया कि जब चालक ने बस रोकने से मना कर दिया तो दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई जो 13 लोगों का काल बन गई।

Related Posts