100 फिट ऊपर हवा में उलटे लटके रह गए 60 से ज्यादा लोग, फिर हुआ यह
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स
पश्चिमी जापान के यूनीवर्सल स्टूडियोज़ एम्यूज़मेंट पार्क में एक रोलर कोस्टर अचानक हवा में रुक गया। इसके साथ ही उसमें सवार करीब 64 लोगों की सांसे भी अटक गईं। दरसल अचानक हुई किसी समस्या के चलते फ्लाइंग डाइनासोर नाम के इस रोलर कोस्टर को आपातकालीन तरीके से रोकना पड़ा। इसका नतीजा ये हुआ कि इन लोगों को लगभग 100 फीट की ऊंचाई पर उल्टे लटके हुए फंसे रहना पड़ा। बाद में पार्क के कर्मचारियों और सुरक्षा से जुड़े लोगों ने इनको इमरजेंसी रास्ते से उतार कर बाहर निकाला। अभी तक इस घटना में किसी के चोटिल होने या और किसी नुकसान के होने की कोई खबर नहीं है, पर इस पूरी प्रक्रिया में करीब 2 घंटे का समय लग गया।
वैसे ऐसा हादसा पहली बार हुआ हो ऐसा नहीं है। यदि स्थानीय समाचार पत्रों की मानें तो दो साल पहले 2016 के मार्च महीने से शुरू हुए इस रोलर कोस्टर पर ऐसे हादसे एक से ज्यादा बार हो चुके हैं। इस रोलर कोस्टर की राइड तकरीबन 1120 मीटर लंबी है। जापान के ओसाका में स्थित इस स्टूडियो के अधिकारियों ने हादसे के लिए माफी मांगी है।