अजीब नियम : यहां बॉस की इजाजत के बगैर गर्भ धारण करना है मना
कोलकाता टाइम्स :
पता चला है कि जापान की एक कंपनी ने अपनी एक कर्मचारी को आउट ऑफ टर्न गर्भवती होने के कारण प्रताड़ित और अपमानित किया है। ये भी पता चला है कि इस कंपनी ने अपनी 22 और महिला कर्मचारियों को ईमेल जरिए ये आदेश दिया है कि वे वरीयता के क्रम को भंग करके गर्भ धारण करने की गलती ना करें। इन कर्मचारियों में से एक को 35 वर्ष की आयु तक अपनी संतान को जन्म देने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। पता चला है कि ये एक अघोषित नियम बन चुका है कि महिला कर्मचारियों को बच्चे को जन्म देने के लिए अपने बॉस से इजाजत लेनी होगी।
जानकारी के मुताबिक जापान की कम्पनियों ने महिला कर्मचारियों को निर्देश दिया है मां बनने और शादी करने से पहले वे अपने बॉस की इजाजत लें। इसकी बड़ी अजीब वजहें भी बताई जा रही हैं। जिनमें से एक है करोशी यानि काम के दवाब की वजह से मौत होना जो कि यहां आम बात है। बेहद क्रूर होते हुए भी इस नियम को औरतों के हक में बताया जा रहा है। तर्क दिया जा रहा है काम और बच्चे की जिम्मेदारी का दोहरा दवाब महिलाओं के लिए खतरनाक हो सकता है। ये नियम उनको इस तकलीफ से बचा सकता है।