आज के दिन बस छोटा सा यह काम बना देगा मालामाल
ज्योतिष के अनुसार इस दिन किसी प्राचीन सिद्ध गणेश मंदिर में जाकर पूजा सुपारी में कलावा बांधकर 11 दुर्वा के साथ गणेश जी के सीधे हाथ में रखते हुए अपनी मनोकामना पूर्ति और परेशानियां दूर करने के लिए प्रार्थना करें।
बुधवार के दिन घर में ही मिट्टी के गणेश जी बनाकर ताजे गन्ने के जूस और 108 सफ़ेद दुर्वा से अभिषेक करने पर पुराने से पुराने रूके हुए काम कुछ ही दिनों में पूर्ण हो जाएंगे।
प्राकः काल एक कांसे की थाली में चंदन से ॐ गं गणपतयै नमः लिखें। उसके बाद थाली में पांच बूंदी के लड्डू रखकर नज़दीक के श्री गणेश मंदिर में दान करें, धन प्राप्ति में आ रही बाधाएं दूर हो जाएगी।
21 गुड़ की ढेली और 21 ही दूर्वा श्री गणेश मंदिर में जाकर भगवान गणेश को अर्पित करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।