July 5, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

समय पर सोता तो है न आपका बच्चा, नहीं तो इस खतरनाक बीमारी के लिए रहिये तैयार

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

एक हालिया अध्ययन की रिपोर्ट में शोधकर्ताओं ने यह दावा किया है कि रात में देर तक जागने और समय से ना सोने वाले बच्चों में डायबिटीज जैसी खतरनाक बीमारियों का खतरा रहता है.शोधकर्ताओं ने 9 से 10 साल के 4,525 बच्चों पर किए गए अध्ययन के बाद यह नतीजा निकाला है.

यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंदन के शोधकर्ता क्रिटोफर ओव ने बताया कि देर रात जागने वाले बच्चों की नींद पूरी नहीं हो पाती और इस कारण उनमें कुछ खतरनाक बीमारियां घर करने लगती हैं. अध्ययन के दौरान नींद पूरी ना करने वाले बच्चों में डायबिटीज और मोटापे का खतरा सबसे ज्यादा देखा गया. खासतौर से ऐसे बच्चों के कमर और उससे नीचे के हिस्से पर इसका खास प्रभाव देखने को मिलता है.

अध्ययन करने वाले शोधकर्ताओं का कहना है कि बच्चों की ये आदत परिवार के आर्थ‍िक स्थ‍िति को भी प्रभावित करता है.

समय पर सोने वाले बच्चों के मुकाबले देर रात जागने वाले बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता भी कमजोर ही पाई गई. बता दें कि स्वस्थ बच्चों के लिए कम से कम 10 से 11 घंटे की नींद जरूरी है.

Related Posts